MS Dhoni is again giving daddy goals like he always does! This time he has set the benchmark really high, literally. , Dhoni was spotted playing with daughter Ziva in Vijag. It is no secret that Dhoni loves to spend time with his family and does not miss an opportunity to make the most of it. His family, Ziva and wife Sakshi too are always spotted at cricket venues where Chennai Super Kings play as they root for the CSK skipper.
मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन के पहले क्वॉलिफायर मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस हार के बाद चेन्नई को बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्वॉलिफायर में भिड़ना है, मैच से एक दिन पहले धोनी और बेटी जीवा का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ खेलते हुए नजर आ रहे है।
#IPL2019 #CSKvsDC #MSDhoni #ZivaDhoni